वेब फिल्म में निशांत सिंह मलकानी बने आर्मी अफसर
- वेब फिल्म में निशांत सिंह मलकानी बने आर्मी अफसर
मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। रियलिटी शो बिग बॉस 14 में शामिल हुए प्रतिभागी निशांत सिंह मलकानी की एक वेब फिल्म आ रही है। इस आगामी परियोजना में वह आर्मी अफसर के किरदार में दिखाई देंगे।
शो से बाहर निकल चुके निशांत फिलहाल कारगिल में एलएसी नामक इस परियोजना के लिए शूटिंग कर रहे हैं।
नितिन कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बारे में निशांत कहते हैं, इसकी कहानी गलवान घाटी में एक फ्रंटलाइन सैनिक पर केंद्रित है। चीनी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटे हुए हैं और यह जवान विपक्षी सेना को काबू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
वह आगे कहते हैं, मैं एक आर्मी अफसर की भूमिका निभा रहा हूं और यह किरदार काफी देशभक्ति वाला है। वह देश के लिए खुद को कुर्बान करने के लिए हमेशा तैयार रहता है और दुश्मनों के साथ भिड़ने से पहले एक बार भी नहीं सोचता है। यह एक दुस्साहसिक चरित्र है, जिसे मौत से बिल्कुल डर नहीं लगता है और वह एक आदर्श भारतीय सेना अफसर है। भारतीय सेना के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है और एक आर्मी अफसर के किरदार को निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   24 Nov 2020 8:01 PM IST