मिस डेफ एशिया 2018 बनीं निष्ठा डुडेजा, खिताब पाने वाली पहली भारतीय

मिस डेफ एशिया 2018 बनीं निष्ठा डुडेजा, खिताब पाने वाली पहली भारतीय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कहते हैं जब किसी चीज को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती है, इन शब्दों को सही मायनों में साबित किया है,हरियाणा के पानीपत की निष्ठा डुडेजा ने। मिस इंडिया डीफ, 2018 रही निष्ठा ने मिस डेफ एशिया 2018 का खिताब अपने नाम का पूरे दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिखाया है। वो "मिस डेफ एशिया" 2018 का खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। 

Created On :   27 Oct 2018 12:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story