एक चेंजमेकर बनने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है : दीया मिर्जा

No need to do much to become a changemaker: Dia Mirza
एक चेंजमेकर बनने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है : दीया मिर्जा
एक चेंजमेकर बनने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है : दीया मिर्जा
हाईलाइट
  • एक चेंजमेकर बनने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है : दीया मिर्जा

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि बदलाव सहानुभूति, दया और इरादे से प्रेरित होते हैं।

दीया ने आईएएनएस को बताया, एक बात मैंने जानी है कि चेंजमेकर बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सिर्फ सहानुभूति, दया और इसकी शुरूआत करने के इरादे की शक्ति की जरूरत होती है।

शो भारत के महावीर की मेजबानी करने वाली दीया ने आगे बताया, अगर आप एक अच्छे इंसान हैं, जो समाज के मुद्दों को लेकर विचारशील हैं, तो आप इस पर कार्रवाई दया और सहिष्णुता के साथ करेंगे। आप सोचेंगे कि हम सिर्फ बैठकर यूं ही चीजों को होते देख नहीं सकते हैं। हमें बदलाव लाना है। देखते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है।

इस सीरीज में उन लोगों की कहानी दिखाई जाती है, जो कोरोनावायरस महामारी के दौरान किसी न किसी रूप में आगे आकर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

दीया कहती हैं, ये ऐसे लोगों का उदाहरण हैं, जो कहते हैं, मैं अपने वक्त, अपने संसाधनों, अपनी उर्जा का इस्तेमाल करने जा रहा हूं, अगर मेरे संसाधन सीमित भी है, तो जो कुछ भी मेरे बस में है, मैं उन्हीं से बदलाव लाऊंगा।

इस सीरीज को डिस्कवरी चैनल और डिस्कवरी प्लस ऐप पर प्रसारित किया जाता है, जिसे यूनाइटेड नेशन्स इन इंडिया, नीति आयोग और डिस्कवरी चैनल की साझेदारी में बनाया गया है।

एएसएन/एएनएम

Created On :   26 Nov 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story