किसी को नहीं पता कि मैं सर्टिफाइड न्यूट्रीशियनिस्ट हूं : वैष्णवी मैकडोनाल्ड

No one knows that I am a certified nutritionist: Vaishnavi McDonald
किसी को नहीं पता कि मैं सर्टिफाइड न्यूट्रीशियनिस्ट हूं : वैष्णवी मैकडोनाल्ड
किसी को नहीं पता कि मैं सर्टिफाइड न्यूट्रीशियनिस्ट हूं : वैष्णवी मैकडोनाल्ड
हाईलाइट
  • किसी को नहीं पता कि मैं सर्टिफाइड न्यूट्रीशियनिस्ट हूं : वैष्णवी मैकडोनाल्ड

मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। वैष्णवी मैकडोनल्ड छोटे पर्दे की एक चर्चित अभिनेत्री हैं और साथ ही वह एक सर्टिफाइड न्यूट्रीशियनिस्ट या पोषणविद भी हैं। उनका कहना है कि हेल्थ एक विषय रहा है, जिस पर हमेशा से उनकी रुचि रही है।

उन्होंने कहा, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं कि मैं एक सर्टिफाइड न्यूट्रीशियनिस्ट हूं। पोषण और सेहत में मेरी से रुचि रही है। मेरा मानना है कि ये जरूरी भी है और हालिया समय में यह बात साबित भी हुई है। जब मुझे मौका मिला, तो मैंने इस पर एक कोर्स किया था और अब मैं अपना क्लीनिक भी खोल सकती हूं। बहरहाल, मैंने अभी तक एक भी नहीं खोला है, मैं बस अपने करीबी मित्रों और परिवार के साथ प्रैक्टिस करने की कोशिश करती हूं। किसी नई चीज के बारे में जानना हमेशा से ही बेहतर रहा है, क्योंकि इससे आपका दिमाग तरोताजा रहता है।

 

एएसएन/एसजीके

Created On :   1 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story