वर्कआउट पर कोई छूट नहीं : अनिल कपूर

No relaxation on workouts: Anil Kapoor
वर्कआउट पर कोई छूट नहीं : अनिल कपूर
वर्कआउट पर कोई छूट नहीं : अनिल कपूर
हाईलाइट
  • वर्कआउट पर कोई छूट नहीं : अनिल कपूर

मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच लोगों की आम जिंदगी बहुत बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है, लेकिन बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इन सबका असर अपनी वर्कआउट पर नहीं पड़ने देना चाहते हैं।

अनिल ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने घर के अंदर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मूव करते रहिए (घरों के अंदर)! जब मेरे ट्रेनर मार्क मेरे साथ रह रहे हो, तो वर्कआउट से बचकर निकलने का कोई तरीका नहीं है! हैशटैगक्वॉरेंटींडवर्कआउट हैशटैगस्टेहोमस्टेफिट।

इस वीडियो क्लिप में अनिल साइकिल पर अपने पसीने बहाते नजर आ रहे हैं।

अभिनय की बात करें, तो अनिल आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म मलंग में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू जैसे सितारें भी थे।

Created On :   24 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story