नोआह सेंटीनो ब्लैक एडम में ड्वेन जॉनसन संग हुए शामिल

Noah Santino joined Dwayne Johnson in Black Adam
नोआह सेंटीनो ब्लैक एडम में ड्वेन जॉनसन संग हुए शामिल
नोआह सेंटीनो ब्लैक एडम में ड्वेन जॉनसन संग हुए शामिल
हाईलाइट
  • नोआह सेंटीनो ब्लैक एडम में ड्वेन जॉनसन संग हुए शामिल

लॉस एंजेलिस, 17 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता नोआह सेंटीनो आगामी सुपरहीरो मूवी ब्लैक एडम में हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन संग दिखाई देंगे।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, नोआह इसमें एटम स्मैशर के किरदार को निभाएंगे, जबकि ड्वेन जॉनसन इसमें शीर्षक भूमिका में हैं।

डिज्नी की फिल्म जंगल क्रूज में ड्वेन को निर्देशित कर चुके फिल्मकार जौमे कॉललेट-सेर्रा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

ड्वेन इस नायक विरोधी किरदार को काफी लंबे समय से निभाते आ रहे हैं। ब्लैक एडम, शजैम का एक स्पिन ऑफ है, जिसमें जैकरी लिवाई मुख्य भूमिका में रहे हैं। इस फिल्म ने पिछले साल दुनिया भर में 36.5 करोड़ की कमाई की है।

ब्लैक एडम डीसी सुपरहीरो शजैम का कट्टर विरोधी है। यद्यपि ब्लैक एडम एक सुपरविलेन है, लेकिन जॉनसन इसे एक हीरो के तौर पर पेश करते आए हैं।

ब्लैक एडम पहली बार डीसी फैनडोम का हिस्सा होगी, जिसकी शुरूआत 22 अगस्त से होगी। इसके अलावा, ब्लैक एडम की कहानी से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है। एडम जॉन सज्टिएल ने इसकी पटकथा लिखी है। फिलहाल के लिए वॉर्नर ब्रोस की यह परियोजना अगले साल 22 दिसंबर तक रिलीज होने की उम्मीद है।

Created On :   17 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story