OMG: ये हैं मिनटों में हुलिया बदलने के लिए दुनिया में मशहूर

nobody stand in front of this make-up artist
OMG: ये हैं मिनटों में हुलिया बदलने के लिए दुनिया में मशहूर
OMG: ये हैं मिनटों में हुलिया बदलने के लिए दुनिया में मशहूर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हम सभी का कोई न कोई फेवरिट स्टार या सेलेब्रिटी जरूर होता है, जिसकी तरह हम दिखना चाहते हैं। उनके फिल्मों में दिखने वाले लुक्स से हम हमेशा प्रभावित रहते हैं। और कहीं न कहीं हमारी चाह होती है हूबहू वैसा लुक रखना। आप भी जानते हैं कि रियलिटी में ये मुमकिन नहीं है, लेकिन मेकअप आर्टिस्ट
आपको अपने फेवरिट स्टार जैसा लुक दे सकते हैं। जानिए ऐसी ही एक मशहूर कलाकार के बारे में जिनके हाथों की जादूगरी के सब कायल हैं।

ये अपने हुनर से खुद के चेहरे को किसी भी सेलेब्रिटी या स्टार के चेहरे में हूबहू बदल सकती हैं। इस मेकअप आर्टिस्ट का नाम है लूसिया पिट्टालिस, जो एक इटैलियन आर्टिस्ट हैं और रोम में रहती हैं। ये अपने आर्ट से अपने चेहरे को किसी के भी चेहरे में बदलने में माहिर हैं। और इसकी फोटो भी वो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं।

makeup-artist-6_150027286

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लूसिया ने फाइन आर्ट्स में 2 साल का कोर्स किया है और इसके साथ ही मेकअप आर्ट की ट्रेनिंग भी ली है। लूसिया का कहना है कि उनकी ये कला मेकअप आर्ट और पोस्टर आर्ट का मिक्श्चर है। अपनी इस कला की मदद से लूसिया अपने चेहरे को न सिर्फ फीमेल सेलेब्स के चेहरे में बल्कि मेल सेलेब्स के चेहरों में भी बदल लेती हैं। और इसके लिए वो मास्क का यूज नहीं करती हैं।

makeup-artist-9_150027286 

 

makeup-artist-1_1500

Created On :   18 July 2017 12:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story