नोरा फतेही ने अपने ब्लॉकबस्टर डांस वीडियो पर की बात

Nora Fatehi talks about her blockbuster dance video
नोरा फतेही ने अपने ब्लॉकबस्टर डांस वीडियो पर की बात
नोरा फतेही ने अपने ब्लॉकबस्टर डांस वीडियो पर की बात
हाईलाइट
  • नोरा फतेही ने अपने ब्लॉकबस्टर डांस वीडियो पर की बात

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोरा फतेही अपने डांस से दर्शकों के दिलों पर जादू चलाती आ रही हैं और एक बार फिर से वह दर्शकों के सामने अपना जलवा बिखेर चुकी हैं, जिसे खूब सराहा भी जा रहा है।

गुरु रंधावा के साथ नोरा के नए म्यूजिक वीडियो नाच मेरी रानी को यूट्यूब पर इसके रिलीज होने के चंद घंटों के भीतर ही 1.1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही यह वीडियो अभी यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है।

नोरा ने इस बारे में आईएएनएस को बताया, इस वीडियो की ओवरऑल पैकेजिंग आदर्श है, क्योंकि वीएफएक्स आर्टिस्ट की हमारी एक गजब की टीम रही है और इसके साथ ही (कम्पोजर) तनिष्क बागची ने इसे संगीत दिया है। तनिष्क के साथ मेरा जुड़ाव हमेशा ही हिट साबित हुआ है - चाहे वह दिलबर हो, ओ साकी साकी हो या एक तो कम जिंदगानी हो। इसके अलावा (गायिका) निकिता गांधी की गायकी भी शानदार रही है। इन सबसे बढ़कर, मैं वीडियो में फैशन सेंस को लेकर बहुत उत्साहित हूं। हेयर, मेकअप, कॉस्ट्यूम पर हमने खूब काम किया है, क्योंकि हम गाने को एक इंटरनेशनल अपील देना चाहते थे।

वीडियो में नोरा एक रोबोट के अंदाज में नजर आ रही हैं, जो गुरु की धुनों पर थिरकती है।

वीडियो को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है और निकिता के साथ गुरु ने भी इस गीत को गाया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   22 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story