पिंक की रीमेक के फर्स्ट लुक पोस्टर में नहीं एक भी महिला

Not a single woman in the first look poster of Pinks remake
पिंक की रीमेक के फर्स्ट लुक पोस्टर में नहीं एक भी महिला
पिंक की रीमेक के फर्स्ट लुक पोस्टर में नहीं एक भी महिला
हाईलाइट
  • पिंक की रीमेक के फर्स्ट लुक पोस्टर में नहीं एक भी महिला

चेन्नई, 3 मार्च (आईएएनएस)। पवन कल्याण की बहु-प्रतीक्षित फिल्म वकील साब के फर्स्ट लुक पोस्टर को कल जारी कर दिया गया। इसमें दक्षिण भारतीय फिल्म के जाने-माने अभिनेता पवन कल्याण नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार के भतीजे अभिनेता राम चरण और साईं धरम तेज सहित जहां कई प्रशंसकों को फिल्म का यह पोस्टर काफी भाया, वहीं कुछ ने इसे अलग ढंग से लिया।

बता दें, वकील साब हिंदी में आई फिल्म पिंक की आधिकारिक रीमेक है, जिसकी कहानी तीन युवतियों को अपराध में फंसाए जाने और वकील (अमिताभ बच्चन द्वारा निभाया गया किरदार) द्वारा उन्हें छुड़ाए जाने की कहानी है।

इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से महिलाओं पर आधारित रही है। इसमें महिलाओं की सहमति के बारे में बात की गई है, ऐसे में फिल्म के पोस्टर में किसी भी महिला किरदार को जगह न देने की बात से लोग असहज हैं।

पोस्टर में पवन कल्याण एक कुर्सी पर अपने पैरों को टिकाए आराम से किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं।

श्रीराम वेणु द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर और दिल राजू हैं।

Created On :   3 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story