हिंदी में अच्छी फिल्में नहीं बन रहीं : तनिशा मुखर्जी

Not good films in Hindi: Tanisha Mukherjee
हिंदी में अच्छी फिल्में नहीं बन रहीं : तनिशा मुखर्जी
हिंदी में अच्छी फिल्में नहीं बन रहीं : तनिशा मुखर्जी
हाईलाइट
  • अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी का दावा है कि हिंदी फिल्म उद्योग में अच्छी फिल्में नहीं बन रहीं और यही वजह है कि उन्होंने अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है
  • मुंबई में सोमवार को 15वें वार्षिक फ्यूरा रिटेल ज्वेलर इंडिया अवॉर्ड्स 2019 के मौके पर जब एक पत्रकार ने तनिशा से पूछा कि क्या हिंदी फिल्मों में वापसी करने की उनकी योजना है? तो इस सवाल पर तनिशा ने पत्रकार से पलट कर पूछा
  • क्या आपको लगता है कि अच
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी का दावा है कि हिंदी फिल्म उद्योग में अच्छी फिल्में नहीं बन रहीं और यही वजह है कि उन्होंने अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है।

मुंबई में सोमवार को 15वें वार्षिक फ्यूरा रिटेल ज्वेलर इंडिया अवॉर्ड्स 2019 के मौके पर जब एक पत्रकार ने तनिशा से पूछा कि क्या हिंदी फिल्मों में वापसी करने की उनकी योजना है? तो इस सवाल पर तनिशा ने पत्रकार से पलट कर पूछा, क्या आपको लगता है कि अच्छी फिल्में बन रही हैं?

तनिशा ने आगे कहा, यदि मुझे अच्छी फिल्म का प्रस्ताव मिलता है तो मैं जरूर करूंगी। फिलहाल, वेब एक अच्छा मंच बन चुका है।

मीडिया से बातचीत करते हुए तनिशा ने इसका खुलासा किया, मैं फिल्में बनाना चाहती हूं और उम्मीद है कि मेरे प्रोडक्शन हाउस के तहत मैं एक फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करूंगी।

काजोल की छोटी बहन तनिशा ने श्श.., पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ!, नील एन निक्की और टैंगो चार्ली जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें अपनी मां तनुजा और बड़ी बहन काजोल के जैसी सफलता नहीं मिली। बाद में तनिशा अपने एनजीओ स्टैम्प के काम में व्यस्त हो गई।

तनिशा को आखिरी बार साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म अन्ना में देखा गया था।

--आईएएनएस

Created On :   31 July 2019 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story