नवीनता मुझे प्रभावित करती है : आयुष्मान खुराना
By - Bhaskar Hindi |24 Jan 2020 12:01 PM IST
नवीनता मुझे प्रभावित करती है : आयुष्मान खुराना
हाईलाइट
- नवीनता मुझे प्रभावित करती है : आयुष्मान खुराना
कोलकाता, 24 जनवरी (आईएएनएस)। पर्दे पर आम आदमी का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि किसी भी तरह की नवीनता उन्हें प्रभावित करती है।
गुरुवार को टाटा स्टील कोलकाता लिट्रेसी मीट में खुराना ने कहा, नवीनता मुझे प्रभावित करती है, चाहे वह किसी भी प्रकार का हो, आकार का हो या किसी भी रूप में हो। हिंदी सिनेमा में यह पहला प्रयास हो सकता है। लेकिन उसने मुझे प्रभावित किया है।
अभिनेता ने आगे कहा, 9 से 5 की संसारिक दुनिया में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जो जिंदगी को प्रेरित कर रहा है, वह मुझे प्रभावित कर सकता है, क्योंकि एक कलाकार के नाते आपका जीवन काफी वाइब्रेंट होता है। हर दिन आपका किरदार अलग होता है।
Created On :   24 Jan 2020 5:31 PM IST
Tags
Next Story