अब मैं और अधिक केंद्रित महसूस करती हूं: रीज विदरस्पून
लॉस एंजेलिस, 24 मई (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार रीज विदरस्पून ने अपने डर को दूर कर दिया है और साथ ही कहा कि वह अब बहुत खुश हैं और अब बहुत ज्यादा केंद्रित भी हैं।
उन्होंने कहा, मैं अपनी जिंदगी के हर पल को जी रही हूं। जब मैं युवा थी, तब की तुलना में मैं अब अधिक केंद्रित महसूस करती हूं। मैं हर समय चिंतित रहती थी और इसलिए चिंतित थी कि क्या मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं? क्या लोग मुझे गंभीरता से लेते हैं? क्या मैं मजाकिया हूं? क्या मैं मजाकिया नहीं हूं? पर अब, मैं अभी शांत हूं।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, विदरस्पून खुद को व्यस्त रख रही हैं, न सिर्फ अपने अभिनय के पेशे से बल्कि निजी जीवन में भी। वह अपनी कंपनी हैलो सनशाइन के साथ अपने प्रोडक्शन के काम से भी खुद को व्यस्त रख रही हैं।
लीगली ब्लॉन्ड अभिनेत्री खुद को आगे बढाने को लेकर काफी खुश हैं।
Created On :   24 May 2020 9:00 PM IST