अब मणिपुर ही मेरा घर : सुष्मिता सेन

Now my home is Manipur: Sushmita Sen
अब मणिपुर ही मेरा घर : सुष्मिता सेन
अब मणिपुर ही मेरा घर : सुष्मिता सेन
हाईलाइट
  • अब मणिपुर ही मेरा घर : सुष्मिता सेन

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को मणिपुर से काफी लगाव सा हो गया है। उनका कहना है कि अब मणिपुर ही मेरा घर है।

अभिनेत्री ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें गुलाबी रंग की ट्रेडिशनल साड़ी में बेहद ही खुबसूरत नजर आ रही हैं।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, इस डिजाइन और प्यार के लिए रॉबर्ट आपको बहुत बहुत धन्यवाद। मणिपुर अब घर है। यहां मैं कितना अच्छा महसूस कर रही हूं।

अभिनेत्री ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए ये बात लिखा।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   17 Nov 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story