नूपुर सेनन ने अपनी खरीदारी को दिया वीर-जारा टच

Nupur Senan gave Veer-Zara touch to his shopping
नूपुर सेनन ने अपनी खरीदारी को दिया वीर-जारा टच
नूपुर सेनन ने अपनी खरीदारी को दिया वीर-जारा टच

मुंबई, (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के बीच गायिका नूपुर सेनन बहादुरी दिखाते हुए सोमवार को अपने घर से बाहर निकलीं क्योंकि उन्हें किराना खरीदने की तत्काल आवश्यकता थी। उन्होंने अपनी इस शॉपिंग ट्रिप को भी फिल्मी टच दे दिया है।

नूपुर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी कार में बैठी दिखाई दे रही हैं। वह सख्ती से सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन कर रही हैं और मुखौटा पहनकर खरीदारी के लिए निकलती हैं।

उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है, किराने की खरीदारी के दो पल में दुनिया देखली, वहीं बैकग्राउंड में वीर-जारा का गाना दो पल बज रहा है।

काम को लेकर बात करें तो नूपुर ने पिछले साल बी प्राक के गीत फिलहाल के म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। वह हाल ही में स्पिरिट ट्रैक के कवर संस्करण के साथ आई थीं।

 

Created On :   13 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story