- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Nusrat Celebrated her birthday with kids of smile foundation
दैनिक भास्कर हिंदी: सोनू के टीटू की स्वीटी फेम नुसरत ने मनाया अपना 33वां जन्मदिन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में स्वीटी के किरदार से लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने 17 मई को अपना जन्मदिन मनाया। नुसरत ने अपने बर्थ डे पर दो पार्टीज की। पहली पार्टी नुसरत ने स्माइल फाउंडेशन के बच्चों के साथ की, तो वहीं दूसरी पार्टी उन्होंने मुंबई में अपने फ्रेंड्स और को-स्टार्स के लिए रखी। इस मौके पर नुसरत बेहद खुश नजर आईं।
सुबह की पार्टी बच्चों के साथ
नुसरत ने अपने जन्मदिन की शुरुआत छोटे-छोटे बच्चों के साथ की। नुसरत ने स्माइल फाउंडेशन के बच्चों के साथ केक काटकर अपना बर्थ डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर नुसरत के साथ ही बच्चे भी बेहद खुश नजर आए। नुसरत ने बच्चो के साथ इस दौरान अपनी ब्लॉक बस्टर रही फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गानों पर डांस भी किया। इस खास मौके के लिए नुसरत ने खुद के लिए सोबर लुक चुना। नुसरत व्हाइट कुर्ते और ऑरेंज प्लाजो में बेहद खूबसूरत नजर आईं। नुसरत की खूबसूरती में चार चांद लगाए उनके हाथों की चूड़ियों और गले के नेकलेस ने।
शाम को सितारों के साथ चमकी नुसरत
नुसरत ने सुबह अपना बर्थ डे स्माइल फाउंडेशन के बच्चों के साथ मनाया तो वहीं शाम को फिल्मी सितारों और कुछ क्लोज फ्रेंड्स के साथ पार्टी की। ये पार्टी मुंबई के बांद्रा स्थित एक होटल में की गई। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर लव रंजन, फिल्म निर्माता भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार आदि सेलेब्स नजर आए। साथ ही हाल ही में आई फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' में नुसरत के अलावा अहम किरदार निभाने वाले सनी सिंह के साथ नुसरत ने जमकर पार्टी की। हालांकि इस मौके पर फिल्म में एक र अहम किरदार निभाने वाले कार्तिक आर्यन नजर नहीं आए।
वहीं शाम की इस पार्टी में I- CANDY रहे रणबीर कपूर। रणबीर भी नुसरत की बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में भी नुसरत बेहद खूबसूरत नजर आईं। सुबह जहां नुसरत ने सोबर लुक अपनाया था तो शाम की पार्टी में नुसरत ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।
आपको बता दें कि नुसरत ने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाया है। नुसरत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म कल किसने देखा से की थी। जिसके बाद नुसरत प्यार का पंचनामा की दोनो सीरीज में नजर आईं। हाल ही में आई नुसरत की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने ब्लॉक बस्टर हिट रही।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl