Trailer Out: 'तुम्हारी सुलू'... देखें साड़ी वाली भाभी का नाइट जॉकी अवतार
डिजिटल डेस्क,मुंबई। विद्या बालन अपनी पहली फिल्म "परीणिता" से लेकर अब तक ज्यादातर फिल्मों में मुख्य किरदार ही निभाती आई हैं। विद्या को लेकर कहा जाता है कि उनकी फिल्मों के चलने के लिए किसी बड़े हीरो की जरूरत नहीं होती। वो अकेले ही फिल्म को सफल बनाने के लिए काफी हैं। अब विद्या बिना किसी बड़े हीरो के एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने के लिए "सुलु" बन कर आ रही हैं।
विद्या की फिल्म "तुम्हारी सुलु" का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया। ट्रेलर में उनका दमदार अभिनय साफ दिख रहा है। "द डर्टी पिक्चर", "कहानी","कहानी 2", "इश्किया","बेगम जान" जैसी फिल्मों को उन्होंने बिना किसी बड़े हीरो के सफल बनाया है।
तुम्हारी सुलु में भी उनके अलावा कोई और बड़ा नाम नहीं हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर और शांति शिवराम ने किया है। इस फिल्म में मानव कौल, नेहा धूपिया और आर.जे मलिश्का सहायक भूमिकाओं में हैं।
विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु 17 नवंबर को रिलीज होगी। विज्ञापन फिल्म निर्माता सुरेश त्रिवेणी ने इसे निर्देशित किया है। फिल्म का ट्रेलर देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म एक साधारण सी गृहणी सुलोचना पर आधारित है, जो अपने पति और बच्चे के साथ रहती हैं। हाउस वाइफ होने के बावजूद वो मस्तमौला, बेफिक्र और बिंदास हैं। अपने सपने को पूरा करने के लिए वो ज्यादा सोचती नहीं हैं।
ट्रेलर देखकर आपको पता चल जाएगा कि विद्या बालन इस फिल्म में खूब हंसाने वाली हैं। विद्या का ये किरदार ऐसा है, जो आम औरतों से हटकर है। चुस्ती-फुर्ती से भरपूर सुलोचना अपनी लाइफ में एडवेंचर चाहती है। घर-गृहस्थी के साथ सुलु रेडियो जॉकी बनना चाहती है। उन्हें इस काम के लिए रख भी लिया जाता है, जिन्हें लेट नाइट शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म के जरिए दिखाया गया है कि महिलाएं ट्रेडिशनल चीजों से हटकर कुछ एक्साइटिंग और नया भी कर सकती हैं।
Created On :   14 Oct 2017 3:39 PM IST