भंसाली की फिल्म को लगा ग्रहण, इस साल रिलीज नहीं होगी 'पद्मावती'

डिजिटल डेस्क,मुंबई। इस साल अगर सबसे ज्यादा किसी फिल्म के बारे में बात की जा रही है तो वो है बाजीराव-मस्तानी स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ की। ये फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही है। जाहिर है जिस फिल्म से इतने बड़े स्टारकास्ट और भंसाली जैसे दिग्गज फिल्ममेकर का नाम जुड़ा हो तो इंतजार करना मुश्किल हो जाता है। फिल्म इस साल 17 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की तारीख आगे बढ़ चुकी है। अब पद्मावती 2018 के अप्रैल में रिलीज होगी।
मुश्किलों का सबब बनी ’पद्मावती’
इस फिल्म को बनाने में भंसाली को काफी परेशानियां उठानी पड़ी हैं। कभी पूरा सेट जलकर खाक हो गया तो कभी आम जनता ने भी शूटिंग में रोड़े लगाए, लेकिन संजय ने काफी मशक्कत कर फिल्म को पूरा किया और रिलीज डेट 17 नवंबर तय की गई। वहीं अब बताया जा रहा है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काफी काम बचा है। खासकर स्पेशल इफैक्ट्स का। जिसमें कुछ महीनों का समय लगेगा और कुछ एक महत्वपूर्ण सीन की री-शूटिंग भी बची है। हालांकि, अभी तक इस मामले में प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रेड एक्सपर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि फिल्म इस साल रिलीज होने की स्थिति में नहीं है इसलिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ना तय है।
Created On :   29 Aug 2017 1:23 PM IST