कश्मीर में कॉन्सर्ट को लेकर उमर और अदनान में सोशल वॉर
डिजिटल डेस्क,मुंबई। श्रीनगर में हुए सिंगर अदनान सामी के कॉन्सर्ट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अदनान के बीच ट्विटर पर वार छिड़ गया। दरअसल, कश्मीर के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान से भारतीय नागरिक बने मशहूर सिंगर अदनान सामी का 7 अक्टूबर को श्रीनगर स्थित डल झील के किनारे एक म्यूजिक कॉन्सर्ट रखा गया था। कॉन्सर्ट राज्य सरकार की महबूबा मुफ्ती सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय के जरिए संयुक्त रुप से रखा था।
इस कॉन्सर्ट को देखने के लिए ज्यादा लोग नहीं पहुंचे थे और ज्यादातर कुर्सियां खाली ही दिखाई दी। इस पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने कॉन्सर्ट में खाली कुर्सियों को लेकर सरकार को घेरते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा "खाली कुर्सियां और देर से हुई शुरुआत दिखाता है कि कश्मीर क्या है, खाली होटल्स, पब्लिक की निराशा और खराब शासन प्रणाली।"
एक दूसरे ट्वीट में अब्दुल्ला ने कहा कि ये बहुत ही दुखद है, आशा करता हूं कि लोग इन सीटों को भर देंगे। उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट पर अदनान सामी भड़क गए और उन्होंने अबदुल्ला को करारा जवाब दे डाला।
अदनान ने लिखा कि "आप एक म्यूजिक कॉन्सर्ट से ही काफी सकते में दिख रहे हैं। भाई आप एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं। आपको इस तरह एक म्यूजिक कॉन्सर्ट से चकित नहीं होना चाहिए। शायद आपके सोर्स बेहद खराब हैं जिन्होंने आपसे इस कॉन्सर्ट के बारे में झूठ बोला है।"
How does hoping you have a houseful suggest I’m unnerved? I’m glad people got to enjoy an evening of music. I used to like yours at one time https://t.co/AaP3L4KPgf
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 7, 2017
उमर ने फिर अदनान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा "आपको कैसे लगता है कि आपके एक हाउसफुल शो से मैं सकते में आ सकता हूं। मुझे खुशी है कि लोगों ने इस शाम म्यूजिक का आनंद लिया। मैं भी एक समय आपको पसंद करता था।"
इसके बाद भी लगातार दोनों के बीच भिड़ंत जारी रही और अदनान ने उमर को लूजर कहा तो वहीं उमर ने भी सामी को गॉसिप का भूखा बताया। उमर ने अदनान को श्रीनगर जाने के लिए धन्यवाद कहा और साथ ही सेफ रहने के लिए भी चेताया। इसके बाद अदनान ने भी ट्वीट करते हुए उमर को रिप्लाई दिया "देर आए दुरूस्त आए"।
बता दें, इस कार्यक्रम को आम लोगों के लिए आयोजित नहीं किया गया था बल्कि इस कार्यक्रम का पास पुलिस अधिकारियों, नौकरशाहों, राजनेताओं और उनके परिवारों को दिया गया था, लेकिन ज्यादा लोग आ नहीं पाए। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू तो शामिल हुए, लेकिन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और बीजेपी के मंत्रियों ने कॉन्सर्ट में हिस्सा नहीं लिया।
Created On :   8 Oct 2017 1:47 PM IST