OMG! किम ने कराया पेड़ पर चढ़कर न्यूड फोटोशूट, लोगों ने उड़ाया मजाक

OMG! Kim climbed the tree for Nude photo shoot,people trolled her
OMG! किम ने कराया पेड़ पर चढ़कर न्यूड फोटोशूट, लोगों ने उड़ाया मजाक
OMG! किम ने कराया पेड़ पर चढ़कर न्यूड फोटोशूट, लोगों ने उड़ाया मजाक

डिजिटल डेस्क,न्यूयॉर्क। हॉलीवुड रिलीटी स्टार किम कर्दशियन अक्सर ही अपने बोल्ड अवतारों और फोटोशूट्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। एक बार फिर वो अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। अब आप कहेंगे की बोल्डनेस तो किम के लिए आम बात हैं, लेकिन जनाब हम आपको बता दें की किम का हालिया फोटोशूट इतना बोल्ड है कि इसने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है।

दरअसल किम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया हैं। जिसमें वो न्यूड हैं और एक पेड़ पर चढ़ी हुई हैं। फोटो में किम ने सिर्फ बूट पहने हुए हैं।  

किम ने फोटो लिखा कि "So honored to have been photographed by Mert and Marcus for their book new book! 20 years in the making! It"s out Sept 7th #mertandmarcus @mertalas @macpiggott #taschen."
आपको बता दें न्यूड फोटो को शेयर करते ही, उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें पोर्न स्टार बनने की सलाह दी तो कुछ ने उन्हें भद्दी गालियां भी दीं। वहीं कुछ लोगों ने उनका मजाक भी बनाया।

लोगों ने चुटकी लेने के लिए किम कि तरह पेड़ पर नंगे बच्चों कों चढ़ा दिया, तो किसी ने हाथी को पेड़ की टहनी पर बैठा दिया।

 

Created On :   7 Sept 2017 9:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story