OMG: ऐसी जगहों पर कराया फोटोशूट, देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर मॉडल्स और एक्ट्रेस के photoshoot आपने देखें होंगे। इस तरह की फोटोज की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अच्छी और खूबसूरत जगहों पर photoshoot कराए जाते हैं। मॉडल्स और एक्ट्रेस के साथ-साथ आज कर हर कोई photoshoot करवा रहा हैं। ताकि वो सोशल मीडिया की सनसनी बनजाए। कोई nude फोटो खिंचवाता हैं, तो कोई जानवरों के बीच चला जाता है। लेकिन एक लड़की ने photo खिंचवाने के लिए अपननी जान ऐसे जोखिम डाली की आप अपने दांतों तले उंगलिया क्या पूरा हाथ चबा जाएंगे।
निकोलाउ रुस की इंस्टाग्राम स्टार हैं इनकी photos पर नो लिमिट-नो कंट्रोल लिखा हुआ है। इसकी वजह है ये कि ये लगातार मौत की आंखों में धूल झोंकने में सफल रही हैं।
निकोलाउ ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही खतरनाक तस्वीरें पोस्ट की हैं।
इन तस्वीरों में निकोलाउ मॉस्को, हॉन्ग-कॉन्ग और चीन की पहाड़ियों और ऊंची इमारतों पर दिखाई दे रही हैं।
निकोलाउ की इन तस्वीरों में फोटोग्राफी का सेंस और फोटो खिंचवाने की सही पोजीशन भी दिखाई दे रही है। निकोलाउ के इंस्टाग्राम पर 462,000 फॉलोअर्स हैं ।
Created On :   20 July 2017 11:04 AM IST