OMG! शाहिद की पत्नी मीरा का टाॅप खिसका, कैमरे में कैद हुई ऐसी फोटो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहिद कपूर बाॅलीवुड वो चर्चित स्टार हैं जो आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन ये सुर्खिया उनकी नहीं बल्कि उनकी धर्म पत्नी की वजह से बनती हैं। शाहिद की पत्नी मीरा या तो अपने बेबाक बयानों, फैशन सेंस या तो कभी फैशन ब्लंडर की वजह से चर्चा का विषय बन जाती हैं। इस बार भी मीरा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।
दरअसल, मीरा Eat Delete Junior नाम की किताब के लॉन्च के दौरान उप्स मोमेंट का शिकार हो गई। जब मीरा अपनी ड्रेस से परेशान थी तभी उनकी कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। एक तस्वीर में तो साफ नजर आ रहा है कि मीरा खुद को ये ड्रेस पहनने को लेकर कोस रही है।
Eat Delete Junior नाम की इस किताब के लॉन्च के दौरान मीरा के अलावा करन जौहर और मंदिरा बेदी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम की जितनी चर्चा नहीं हुई उससे कहीं ज्यादा मीरा के टॉप ने सुर्खियां बटोर ली।मीरा का टॉप इतना तंग था कि वो लगातार असहज महसूस हो रहीं थीं।
Created On :   16 July 2017 12:29 PM IST