#OMG: इस गांव के लोग नहीं पहनते कपड़े
डिजिटल डेस्क, लंदन. पूरी दुनिया में अरबों-खरबों की आबादी है और जितने तरह के लोग हैं उतनी ही तरह की संस्कृतियां और मान्यताएं हैं। कहीं खाने-पीने तो कहीं शादी-ब्याह और मृत्यु को लेकर अलग-अलग तरह की रस्में होती हैं। कुछ तो ऐसी भी मान्यताएं हैं, जिनपर यकीन कर पाना मुश्किल हैं।
ऐसी ही एक अनोखी परंपरा के बारे में आज bhaskarhindi.com आपको बताने जा रहा है। स्पीलप्लाट्ज’(spielplatz) नाम का एक गांव है जहां पर कपड़े न पहनने का रिवाज है। ये गांव अपनी इसी खासियत के लिए जाना जाता है। यहां पर ये परंपरा पिछले 85 सालों से निभाई जा रही है।
यहां पर हर उम्र के लोग बिना कपड़ों को ही रहते हैं। यह गांव ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में कुछ ही दूरी पर स्थित है। इनके अनोखे लाइफस्टाइल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। लोग यहां पर किराए पर मकान लेकर रहते हैं और इन्हीं की तरह न्यूड होकर घूमते भी हैं। लेकिन यहां मौसम के बदलते ही लोग कपड़े पहन भी लेते हैं। हालांकि इस मान्यता के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है और लोग इसे क्यों निभाते हैं ये भी एक बड़ा सवाल है।
Created On :   30 Jun 2017 4:47 PM IST