OMG: ट्विंकल ने अक्षय से आज तक शेयर नहीं किया ये...
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने शादी से जुड़ी कुछ बातों को भी बताया है। ट्विंकल ने "रोमांस टॉयलेट में क्यों रुक जाना चाहिए?" टाइटल से लिखे ब्लॉग में शादी से जुड़े एक किस्से को शेयर करते हुए बताया है कि वो अक्षय के साथ सबकुछ शेयर कर सकती हैं, लेकिन एक चीज है, जिसे वो कभी भी शेयर नहीं करना चाहती।
क्या शेयर नहीं कर सकती ट्विंकल?
ट्विंकल के लिखे इस ब्लॉग को एक इंग्लिश न्यूज पेपर ने पब्लिश भी किया है, जिसकी कटिंग ट्विंकल ने Twitter पर शेयर की है। इस ब्लॉग में ट्विंकल ने शादी से जुड़ा एक किस्सा भी बताया है। उन्होंने लिखा कि, "शादी से पहले ही मैंने अक्षय को साफ कर दिया था कि मैं आपसे अपनी हर चीज शेयर करूंगी, मैं आपसे अपना दिल, शरीर, लाइफ सब शेयर करूंगी। इतना ही नहीं मैं आपसे अपना खाना भी शेयर करूंगी, लेकिन मैं आपसे कभी अपनी टॉयलेट शेयर नहीं करूंगी।"
अक्षय ने किया रिएक्ट
जब ट्विंकल ने इस ब्लॉग की कटिंग को Twitter पर शेयर किया, तो उनके पति अक्षय ने भी इस पर रिएक्ट किया। अक्षय ने ट्विंकल के इस Twit को Retwit करते हुए लिखा कि, "मुझे लगा था कि ट्विंकल मेरी फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा का प्रमोशन कर रही हैं लेकिन.."
11 अगस्त को होगी रिलीज
अक्षय की फिल्म "टॉयलेट-एक प्रेम कथा" 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पाडनेकर नजर आएंगी। ये फिल्म स्वच्छ भारत अभियान का मैसेज दे रही है, जो रियल लाइफ पर बेस्ड है।
Created On :   31 July 2017 2:25 PM IST