OMG ! चंकी पांडे की बेटी पर ये क्या बोल गईं फराह खान

OMG! What has spoken Farah Kahn about Chunky Pandeys daughter?
OMG ! चंकी पांडे की बेटी पर ये क्या बोल गईं फराह खान
OMG ! चंकी पांडे की बेटी पर ये क्या बोल गईं फराह खान

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों स्टार बेटियों का डंका बोल रहा हैं। श्रीदेवी, शाहरुख खान, सैफ अली खान जैसे स्टार्स की बेटियां आए दिन अपने ग्लैमरस फोटोज और स्टाइल के लिए खूब चर्चा बटोर रहीं हैं। इनके अलावा शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जिसकी अपीरियंस या स्टाइल की चर्चा हो रही हैं। बेटियों ने आते ही ग्लैमर वर्ल्ड पर कब्जा कर लिया हैं। इन्हें लेकर सुर्खियां बनी ही रहती है।

फिलहाल सुर्खियों में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे छाईं हुई हैं। इन दिनों उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट और फराह खान की वजह से लाइम लाइट बटोर रही हैं।

फराह खान को उनके गुड सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाना जाता है। हाल ही में जब चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने अनन्या की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, तो उस पर फराह ने ऐसा कमेंट किया, जिसे लेकर हर कोई हंस रहा है।

फराह ने लिखा कि "अनन्या को अपना डीएनए टेस्ट करा लेना चाहिए। वो इतनी सुंदर हैं कि चंकी पांडे की बेटी बिलकुल नहीं लगती।" 

वैसे, चंकी पांडे भी अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। वो अपना मजाक उड़ाने से भी नही चूकते। लेकिन इस कमेंट को पढ़कर शायद उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी हिल जाए।
 

Created On :   22 Aug 2017 8:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story