मां के जन्मदिन पर अर्जुन ने कहा, काश हम साथ में और वक्त बिता पाते
- मां के जन्मदिन पर अर्जुन ने कहा
- काश हम साथ में और वक्त बिता पाते
मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी दिवंगत मां मोना कपूर के जन्मदिन पर सोमवार को बहुत ही भावुक संदेश लिखा और कहा कि काश हम साथ में और वक्त बिता पाते।
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां मोना की अनदेखी तस्वीर साझा की और कहा कि वह उन्हें हर दिन बहुत याद करते हैं।
अर्जुन ने तस्वीर के साथ लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं मॉम, ढेर सारा प्यार। आशा है कि आप जहां कहीं भी हैं, वहां मुस्कुरा रही हैं..यह तब की तस्वीर है जब हमने आखिरी बार साझ में जन्मदिन मनाया था और मैंने बस मान लिया कि हमने और भी ऐसे दिन बिताए हैं..यह कहना खुदगरजी होगी कि मैं आपको हर पल कितना याद करता हूं लेकिन मैं सच में आपको याद करता हूं।
अभिनेता ने आगे लिखा, मैंने मजबूत बनने की कोशिश की, क्योंकि समाज भी मुझसे यही उम्मीद कर रहा था, जब 25 की उम्र में मैंने आपको हमेशा के लिए खो दिया। खैर हर बार की तरह बैठकर और आपसे शिकायत कर अपनी बेवकूफी से आपको तंग कर रहा हूं..जन्मदिन की शुभकामनाएं मां, काश हम साथ में और वक्त बिता पाते।
Created On :   3 Feb 2020 4:01 PM IST