सीबीआई जांच के फैसले पर सुशांत की बहन मीतू ने कहा, न्याय की लड़ाई शुरू हो गई है
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को जांच के निर्देश दे दिए हैं। इस फैसले के बाद दिवंगत अभिनेता की बहन मीतू सिंह को लगता है कि अब न्याय की लड़ाई शुरू हो गई है।
मीतू सिंह ने बुधवार को एक असत्यापित ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, आखिर में सीबीआई। मैं लगातार आपके प्यार और आप लोगों के समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगी, कि आपने हमारे परिवार का सबसे कठिन समय में आखिर तक साथ दिया। मेरे भाई को प्यार करने, उसे न्याय दिलाने और मानवता को जीवित रखने के लिए के लिए धन्यवाद।
उन्होंने एक अलग ट्वीट में लिखा, आपके लगातार समर्थन को सलाम। हैश टैग सुशांत सिंह राजपूत वॉरियर्स। आपके दृढ़ प्रयासों ने इसे संभव बनाया है, एक जन जागृति का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। न्याय के लिए लड़ाई शुरू हो गई है! यह एक नए युग की शुरूआत को चिह्न्ति करेगा।
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को मुंबई में हुआ था। सुशांत की एक और बहन श्वेता सिंह कीर्ति, उनके पति विशाल कीर्ति और भतीजी मल्लिका सिंह ने भी शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत किया है।
एकेके/एएनएम
Created On :   19 Aug 2020 7:30 PM IST