शादी की सालगिरह पर शिल्पा ने राज के लिए जताया बिना फिल्टर वाला प्यार
- शादी की सालगिरह पर शिल्पा ने राज के लिए जताया बिना फिल्टर वाला प्यार
मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रही हैं और इस मौके पर उन्होंने अपने पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा नोट लिखा है।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह अपने पति के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
शिल्पा लिखती हैं, बिना किसी फिल्टर वाला प्यार। असली सौदा है यह। जैसा कि हमने 11 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन आज भी मेरी आंखों में सिर्फ तुम ही बसे हो (सिर्फ तुम)। कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, जो था..वह आज भी है। वाह! 11 साल और अब काउंट नहीं कर रही हूं! सालगिरह मुबारक हो, मेरे कुकी।
इसके जवाब में राज लिखते हैं, मैं तुमसे प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा, मरते दम तक और अगर मौत के बाद भी जिंदगी होती है, तो मैं तब भी तुमसे प्यार करता रहूंगा। सालगिरह मुबारक हो डालिर्ंग। हैशटैग11ईयर्स हैशटैगएनीवर्सरी हैशटैगइटर्नल हैशटैगलवयू।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   22 Nov 2020 2:30 PM IST