संतुलन की बात करते-करते स्टेज पर गिर पड़ीं ओपरा विनफ्रे

Oprah Winfrey fell on stage while talking about balance
संतुलन की बात करते-करते स्टेज पर गिर पड़ीं ओपरा विनफ्रे
संतुलन की बात करते-करते स्टेज पर गिर पड़ीं ओपरा विनफ्रे
हाईलाइट
  • संतुलन की बात करते-करते स्टेज पर गिर पड़ीं ओपरा विनफ्रे

लॉस एंजेलिस, 1 मार्च (आईएएनएस)। टॉक शो की मेजबान, निर्माता और समाज सेवी ओपरा विनफ्रे यहां के एक फॉरम में अपने मोटिवेशनल टूर के दौरान अपना संतुलन खो पड़ी और गिर पड़ी।

एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, विडंबना की बात यह थी कि विनफ्रे उस दौरान संतुलन की ही बात कर रही थी और अचानक अपने दर्शकों के सामने गिर पड़ी।

अपना संतुलन खोने से पहले 66 वर्षीय अभिनेत्री कह रही थीं, मेरे लिए स्वास्थ्य का अर्थ है, सभी चीजों का संतुलन में होना।..और संतुलन का मतलब यह नहीं है कि सभी चीजें समान हों या हर समय शांति हो।

इसके बाद एक सहायक की मदद से खुद को संभालते हुए उन्होंने कहा, गलत जूते।

उन्होंने आगे कहा, यह अच्छा ही हुआ कि संतुलन की बात करते हुए मैं खुद ही गिर गई।

Created On :   1 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story