अश्वेत समुदाय पर कोविड-19 के प्रभाव पर बात करेंगी ओपरा विनफ्रे

Oprah Winfrey will talk about the impact of Kovid-19 on the black community
अश्वेत समुदाय पर कोविड-19 के प्रभाव पर बात करेंगी ओपरा विनफ्रे
अश्वेत समुदाय पर कोविड-19 के प्रभाव पर बात करेंगी ओपरा विनफ्रे

लॉस एंजेलिस, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। टॉक शो की मेजबान-निर्माता और परोपकारी ओपरा विनफ्रे अपने नए टीवी स्पेशल में कोविड-19 महामारी के अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय पर प्रभाव डालने वाले मुद्दों पर बात करेंगी।

ऐसशोविज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ओपरा टॉक्स कोविड-19 का आगामी एपिसोड इस घातक वायरस और अश्वेत अमेरिका पर इसके प्रभावों पर आधारित होगा।

विनफ्रे ने ट्विटर पर लिखा, यह कोरोनोवायरस दुनिया को हिला रहा है। मुझे आशा है कि आप मेरे साथ यह जानने में हिस्सा लेंगे कि कोविड-19 का अश्वेत अमेरिका पर इतना घातक प्रभाव क्यों पड़ रहा है। जैसा कि मैंने हमारे समुदाय के नेताओं और परिवार के सदस्यों से बात की है जो इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले अपने लोगों को दफनाने के लिए अकेले जा रहे हैं।

इस टीवी इवेंट के दौरान विन्फ्रे नेताओं, डॉक्टरों, पत्रकारों और इस महामारी से पीड़ित लोगों के साथ बैठेंगी। यह शो ओपरा विन्फ्रे नेटवर्क और एप्पपल टीवी प्लस पर प्रसारित होगा।

इस महीने की शुरूआत में विनफ्रे ने घोषणा की थी कि वह कोरोनवायरस के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए 10 मिलियन डॉलर का दान कर रही हैं।

Created On :   15 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story