ऑरलैंडो ब्लूम स्टारर रिटालिएशन भारत में थियेटर में हो सकता है रिलीज

Orlando Bloom starrer retailing to be released in theater in India
ऑरलैंडो ब्लूम स्टारर रिटालिएशन भारत में थियेटर में हो सकता है रिलीज
ऑरलैंडो ब्लूम स्टारर रिटालिएशन भारत में थियेटर में हो सकता है रिलीज
हाईलाइट
  • ऑरलैंडो ब्लूम स्टारर रिटालिएशन भारत में थियेटर में हो सकता है रिलीज

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। ऑरलैंडो ब्लूम अभिनीत रिटालिएशन सीधे तौर पर ओटीटी पर रिलीज होने के बजाए भारत में थियेटर में रिलीज हो सकती है। इसकी पुष्टि निर्माताओं ने की है। फिल्म 24 जुलाई को अमेरिका में रिलीज होने के लिए तैयार है।

हॉलीवुड थ्रिलर के निर्माताओं में से एक शीतल विनोद तलवार ने कहा, हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि भारत में थिएटर कब खुलेंगे और उसके बाद ही रिलीज के बारे में निर्णय लिया जाएगा। हम चाहेंगे कि फिल्म थियेटर में रिलीज हो।

रिटालिएशन में चर्च के भीतर यौन शोषण की समस्या से निपटने को लेकर कहानी दिखाई गई है। इसका निर्देशन लुडविग शम्माशियन और पॉल शम्माशियन ने किया है।

Created On :   6 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story