ओटीटी शानदार स्पेस है : गोल्डी बहल

OTT is a fantastic space: Goldie Bahl
ओटीटी शानदार स्पेस है : गोल्डी बहल
ओटीटी शानदार स्पेस है : गोल्डी बहल
हाईलाइट
  • ओटीटी शानदार स्पेस है : गोल्डी बहल

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार गोल्डी बहल आरईजेसीटीएक्स के दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका कहना है कि उन्हें डिजिटल स्पेस काफी पसंद आ रहा है।

गोल्डी ने कहा, आरईजेसीटीएक्स के दूसरे सीजन को बनाने के पीछे प्रेरणा मुझे इसके पहले सीजन को मिली प्रतिक्रिया से मिली।

उन्होंने आगे लिखा, ओटीटी में कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ शानदार स्पेस है और इसमें अगर आपका शो अलग खड़ा होता है तो इसका मतलब है कि यह दर्शकों के बीच गूंज रहा है। सीरीज के लिए मैं अगला सीजन लाने को लेकर खुश हूं और मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इसे देखने के बाद लोग कुचक्र में फंसा महसूस करेंगे।

थ्रिलर शो की शूटिंग वर्तमान में थाईलैंड में हो रही है। इसमें ईशा गुप्ता, सुमित व्यास और कुबरा सैत हैं। यह जी5 पर प्रसारित होगा।

Created On :   8 March 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story