नए घर के बाहर नेम प्लेट के बजाय लोगो लगाना चाहती थीं तापसी

Outside the new house, Tapsee wanted to put logo instead of name plate
नए घर के बाहर नेम प्लेट के बजाय लोगो लगाना चाहती थीं तापसी
नए घर के बाहर नेम प्लेट के बजाय लोगो लगाना चाहती थीं तापसी

मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने नए घर में शिफ्ट होने से संबंधित एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने कहा कि अपनी महत्वाकांक्षाओं को उंची उड़ान देने के लिए उनकी हमेशा से यह चाह थी कि वह अपने घर के बाहर नेम प्लेट के बजाय कोई लोगो लगाएं।

तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें उन्हें अपने घर के दरवाजे के आगे पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिसके कैप्शन में वह लिखती हैं, यह वह दिन था जिस दिन मुंबई में मेरा अपार्टमेंट पूरा बनकर तैयार हुआ था, इंटीरियर से जुड़ा सारा काम भी खत्म हो गया था। यह बेहद अजीब था कि जब मैं मनमर्जियां की शूटिंग के लिए रवाना हुई थी, मैं उस वक्त अपना पुराना अपार्टमेंट छोड़ चुकी थी, जिसे मैंने तब किराए पर लिया था, जब मैं पहली बार मुंबई आई थी और जब तक मैं शूटिंग खत्म कर वापस आई, मैं अपने नए अपार्टमेंट में गई।

वह आगे कहती हैं, मुझे उस वक्त इस बात का एहसास हुआ कि आप चाहें कितना ही कुछ क्यों न कर लें, घर तब तक ही घर बना रहता है, जब उसमें आपका परिवार रहता है, जो इसे एक घर में तब्दील करते हैं। यह वही नीले रंग का दरवाजा है, जिसे मैं अपने घर के लिए चाहती थी और अपनी महत्वाकांक्षाओं को उंची उड़ान देने के लिए घर के बाहर नेम प्लेट की जगह मैंने हमेशा से एक लोगो रखना चाहा।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में तापसी हसीन दिलरूबा, रश्मि रॉकेट और शाबाश मिठू जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

Created On :   26 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story