DU में अक्षय ने लहराया ABVP का झंडा, यूजर्स बोले- भाई ने पार्टी जॉइन कर ली

DU में अक्षय ने लहराया ABVP का झंडा, यूजर्स बोले- भाई ने पार्टी जॉइन कर ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में ABVP का झंडा लहराने के बाद अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। किसी ने उनसे पूछा है कि क्या उन्होंने ABVP जॉइन कर ली है तो कोई उन्हें मोदी भक्त करार दे रहा है। ट्विटर यूजर्स उनसे यह भी पूछ रहे हैं कि वे अपनी फिल्म पैडमेन का प्रचार कर रहे हैं या बीजेपी का?

दरअसल, इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन का प्रमोशन कर रहे हैं। यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय कुमार सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां वे वुमन मैराथन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके हाथ में बीजेपी की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का झंडा भी नजर आया।

अक्षय कुमार ने ABVP के झंडे के साथ अपनी फोटो को ट्वटर पर शेयर भी किया है। उन्होंने लिखा है, "दिल्ली यूनिवर्सिटी में वूमन मैराथन। ये महिलाएं "महिला सशक्त‍ीकरण" को आगे बढ़ाने और टैक्स फ्री सेनिटरी पैड के लिए मैराथन में भाग ले रही हैं।"


ट्वीटर पर अक्षय के इस पोस्ट के बाद उनके समर्थन और विरोध में जमकर लोगों ने ट्वीट किए। पढ़ें कुछ रोचक ट्वीट...

Created On :   22 Jan 2018 7:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story