मुझे साफ़-सफाई करने में मजा आता है- दीपिका पादुकोण 

Padmavat Actress Deepika Padukone Interview
मुझे साफ़-सफाई करने में मजा आता है- दीपिका पादुकोण 
मुझे साफ़-सफाई करने में मजा आता है- दीपिका पादुकोण 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पद्मावत को लेकर काफी व्यस्त हैं। वह हर जगह इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहीं हैं। इसी दौरान उन्होंने साफ़ सफाई को लेकर भी बातचीत की।

दीपिका ने कहा की अगर मुझे सारी उम्र साफ़-सफाई करने का काम दे दिया जाए तो मैं उस काम को पूरे दिल से करूंगी। मुझे यह काम बहुत पसंद है। चाहे वह सफाई हो, दिल की हो या दिमाग की, शहर की हो या देश की मैं सभी जगह से गंदगी को निकालना चाहती हूं। मुझे गंदगी बिल्कुल भी पसंद नहीं, मेरा मन सिर्फ सफाई करने का ही करता है।

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया की आप अगर टीचर होतीं तो बच्चों को क्या पढ़ातीं। इसका जवाब देते हुए दीपिका ने कहा, "यदि मैं टीचर होती तो बच्चों को पढ़ाने का काम करती। मैं बच्चों को जीवन जीने का सही तरीका सिखाती। दीपिका आगे कहती हैं, बच्चों को सही शिक्षा सिर्फ किताबों से ही नही मिलती उन्हें किताबों से कभी-कभी बाहर निकलकर जीवन के छोटे-बड़े पहलुओं को भी सीखना होगा।

उन्हें घरों में सिर्फ टीवी या मोबाइल पर ही अपना समय नहीं बिताना चाहिए बल्कि उन्हें घर से बाहर भी निकलना होगा ताकि वह जीवन के हर छोटे बड़े तजुर्बों को सीख सकें।

दीपिका ने इस दौरान अपने पापा की तारीफ़ में कहा, मेरे पापा से अच्छा टीचर मुझे आज तक कोई नही मिला। उन्होंने हमेशा से ही हमारा सपोर्ट किया है।

Created On :   30 Jan 2018 11:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story