अली जफर ने किया इमरान का समर्थन, भारतीयों के ट्रोल करने पर तापसी ने किया बचाव
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भाषण में भारत को युद्ध की धमकी दे डाली। पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने इमरान की इस स्पीच की तारीफ की और ट्वीट करते हुए कहा कि "क्या स्पीच है।" इसके बाद उनके भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का मानना है कि अली को बेवजह ही ट्रोल किया जा रहा है।
एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि "मुझे यह बात समझ में नहीं आई। क्या आप उनसे यह उम्मीद करते हैं कि एक पाकिस्तानी होकर वह उस देश को सपॉर्ट करें, जिस देश का हिस्सा वह हैं ही नहीं?" तापसी ने आगे कहा, वह ऑलरेडी यहां के लिए बैन हैं और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन यह कैसे हो सकता है कि यदि मैं अपने देश को सपॉर्ट कर रही हूं तो पाकिस्तानी मुझे ट्रोल करें, जो कि वे कर रहे हैं, जब मैंने पुलवामा टेरर अकैट पर ट्वीट किया था। आप क्या उम्मीद करते हैं?"
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि "यदि वह अपने पीएम को सपॉर्ट नहीं करेंगे तो भी वह ट्रोल होंगे। यदि हम अपनी जीत सेलिब्रेट नहीं करते हैं तो हम यहां तब ट्रोल होते हैं। उनसे कुछ और उम्मीद करना ही बेवकूफाना है। ऐसा नहीं कि वह इंडिया में बैन हो गए तो काम करने लायक ही नहीं रहे। वह वहां काम करते हैं और करेंगे। उन्हें अपने देश की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करना है और हमें अपने देश की और हम ऐसा ही कर भी रहे हैं। साफ है कि वह अपने देश को सपॉर्ट करेंगे, इसमें गलत क्या है?"
अली और तापसी बॉलीवुड में साथ काम कर चुके है। उनकी फिल्म चश्मे ए बदूर को काफी पसंद किया गया था। साथ ही उनके अभिनय को भी काफी सराहा गया था।
आपको बता दें कि पुलवामा हमले के जवाब में भारते ने 26 फरवरी को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। जिसके बाद से दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुईं है। इस दौरान हमारा एक पायलट भी पाकिस्तान के कब्जे में है। जिनेवा संधी के तहत उसे आज बाघा बार्डर से वापस लाया जा रहा है।
Created On :   1 March 2019 2:57 PM IST