'पैडमैन' से डरा पाक, इस्लाम से कनेक्शन जोड़ फिल्म पर लगा दी रोक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन पर देश में रोक लगा दी है। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का कहना है कि ये फिल्म उनके मुल्क की सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है। बोर्ड के इस फैसले पर पत्रकार मेहर तरार भड़क गईं। उन्होंने ट्वीट कर पीएफएसबी को जवाब देते हुए लिखा, "पाकिस्तान में "पैडमैन" को बैन करना पाकिस्तानी सिनेमा के बिजनेस को नुकसान पहुंचाना है। पीरियड्स लाइफ का एक फैक्ट है और इस फिल्म से लोगों में अवेयरनेस लाई जा सकती है। यह काम न तो अनैतिक है और न ही गैर इस्लामिक।" (Banning PadMan in Pakistan is another one of those illogical things that simply affect the business of cinemas in Pakistan. Menstruation is a fact of life, and bringing it to mainstream consciousness is neither immoral nor un-Islamic.)
Banning PadMan in Pakistan is another one of those illogical things that simply affect the business of cinemas in Pakistan.
— Mehr Tarar (@MehrTarar) February 10, 2018
Menstruation is a fact of life, and bringing it to mainstream consciousness is neither immoral nor un-Islamic.
परंपरा के खिलाफ है फिल्म
एफसीबी के सदस्य इशाक अहमद का कहना है कि "हम अपने फिल्म डिस्टीब्यूटर्स को ऐसी फिल्में आयात करने की इजाजत नहीं दे सकते, क्योंकि इसका विषय हमारी परंपरा के खिलाफ है। बोर्ड का मानना है कि इस तरह के विषय पर बनी फिल्म हमारे यहां नहीं दिखाई जाएगी। आईएमजीसी के अमजद राशिद फिल्म को लेकर आए थे, लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया तो उन्हें इसे ना खरीदने की सलाह दी गई। बाद में एचसीसी ने इसे खरीदा और एनओसी के लिए आवेदन किया, जिसे अस्वीकार कर दिया गया।
टैबू सब्जेक्ट पर बनी फिल्म
इशाक अहमद ने आगे कहा, ‘यह एक टैबू सैब्जैक्ट पर बनाई गई फिल्म है। हमारी संस्कृति, समाज और यहां तक कि हमारे मजहब में भी इस तरह की बातों के लिए जगह नहीं है’। वहीं पाकिस्तान के फेमस फिल्म निर्माता सैयद नूर का कहना है कि, ‘सिर्फ पैडमैन ही नहीं बल्कि पद्मावत को भी पाकिस्तान में नहीं दिखाना चाहिए था, क्योंकि इसमें मुसलमानों की नकारात्मक छवि दिखाई गई है’। बता दें पैडमैन तमिलनाडु के अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायोपिक पर आधारित है।
फिल्म में पीरियड्स पर हुई चर्चा
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म "पैडमैन" ने 14 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह फिल्म ने दो दिन में ही करीब 26 करोड़ की कमाई कर ली है। रविवार को बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन में और उछाल की उम्मीद है। फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आई हैं। ये फिल्म रियल लाइफ पर आधारित है। फिल्म में महिलाओं के पीरियड्स और सैनेटरी पैड के बारे में खुलकर बात की गई हैं।
Created On :   11 Feb 2018 2:26 PM IST