हेयर ट्रांसप्लांट के चक्कर में इस पाकिस्तानी एक्टर का हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

Pakistani actor Sajid Hasan hair transplant went wrong, see video
हेयर ट्रांसप्लांट के चक्कर में इस पाकिस्तानी एक्टर का हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो
हेयर ट्रांसप्लांट के चक्कर में इस पाकिस्तानी एक्टर का हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, करांची। बॉलीवुड में आपने कई फिल्म स्टार्स के हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि यह सर्जरी कई बार घातक भी हो जाती है। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आदित्य पंचोली, अक्षय खन्ना, हिमेश रेशमिया, कपिल शर्मा, सलमान खान गोविंदा जैसे बड़े कलाकारों ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। ऐसे ही पाकिस्तान में भी एक्टर साजिद हसन ने यह सर्जरी कराई, लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट कराना उन्हें महंगा पड़ गया। 

 

डॉक्टर की लापरवाही के चलते हुए ऐसा

 

असल में उन्होंने अपने एक दोस्त के कहने पर हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट कराने का फैसला किया, लेकिन इलाज गलत हो जाने के चलते उनके सिर में बड़ा सा जख्म बन गया। ओमर आर. कुरैशी के ट्विटर हैंडल से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें आप साजिद को अपनी समस्या बताते देख सकते हैं। 43 सेकंड के इस वीडियो में साजिद बता रहे हैं कि गलत इलाज या डॉक्टर की लापरवाही के चलते उनके साथ ऐसा हुआ है। 

 

इस दिक्कत के चलते पिछले काफी वक्त से उन्हें और उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वीडियो में साजिद अपने फैन्स को यह भी बता रहे हैं कि यदि वे हेयर ट्रांसप्लांट कराने का विचार कर रहे हैं तो किसी अच्छे डॉक्टर से ही कराएं।

 

इन फिल्मों और सीरियल्स में दिख चुके हैं हसन

बता दें कि इस 2 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि साजिद के सर में बड़ा सा जख्म बन गया है और यह दृश्य विचलित कर देने वाला है। बता दें कि साजिद हसन ने सलाखें, पहला पहला प्यार, ए माइटी हर्ट, अजान, जलेबी, मालिक, और रहम जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। साजिद लंबे समय तक छोटे पर्दे पर भी सक्रीय रहे। छोटे पर्दे पर भी वह काफी वक्त तक सक्रियर रहे हैं। टीवी शो ‘अगर’ से लेकर धूप किनारे, तानसेन, मसूरी, निजात, हम तुम, डैडी, तन्हा और बेकसूर जैसे टीवी शोज में साजिद काम कर चुके हैं।

Created On :   4 Feb 2018 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story