ढिंचैक पूजा के पाकिस्तानी फैन ने सेल्फी सॉन्ग को किया रिक्रिएट
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद. ढिंचैक पूजा का इन दिनों "दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर" गाना बहुत पॉपुलर हो रहा है और उसका सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है। भले ही इंडिया में ढिंचैक पूजा के गाने सुनकर हम लोग इरीटेट हो जाते हों।लेकिन इन दिनों उनकी दीवानगी पाकिस्तान में बढ़ रही है और हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में ढिंचैक पूजा के गाने लोग गुनगुनाते रहते हैं। अब ऐसे ही एक पाकिस्तानी के एक म्यूजिक आर्टिस्ट ने ढिंचैक पूजा के सेल्फी सॉन्ग को मेलोडियस तरीके से गाकर बताया है कि इसे ऐसे भी गाया जा सकता है।
इस पाकिस्तानी आर्टिस्ट का नाम है, हनी किंग। हनी अपने आपको एचके के नाम से बुलाते हैं। हनी और उनकी टीम ने ढिंचैक पूजा के फेमस सॉन्ग "सेल्फी मैंने ले ली आज" का नया वर्जन तैयार किया है और इसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है।इस गाने को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग सुन चुके हैं। हनी का कहना है कि वो ढिंचैक पूजा की रिस्पेक्ट करते हैं क्योंकि उन्होंने जा भी गाया है, उससे लोग इंटरटेन हो रहे हैं।
Created On :   6 July 2017 2:18 PM IST