कस्टमर्स बुलाने निचले स्तर पर उतरा पाकिस्तानी रेस्टोरेंट, आलिया भट्ट के आंसूओं का बनाया मजाक, शर्मनाक ऐड को बताया प्रमोशन का नया कॉन्सेप्ट

Pakistani restaurant misused the scene of Alia Bhatts Gangubai Kathiawadi, netizens reprimanded
कस्टमर्स बुलाने निचले स्तर पर उतरा पाकिस्तानी रेस्टोरेंट, आलिया भट्ट के आंसूओं का बनाया मजाक, शर्मनाक ऐड को बताया प्रमोशन का नया कॉन्सेप्ट
पाकिस्तान के रेस्टोरेंट का घिनौना ऐड कस्टमर्स बुलाने निचले स्तर पर उतरा पाकिस्तानी रेस्टोरेंट, आलिया भट्ट के आंसूओं का बनाया मजाक, शर्मनाक ऐड को बताया प्रमोशन का नया कॉन्सेप्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई, नेहा कुमारी। बॉलीवुड सेलेब्स और यहां कि फिल्में दुनिया के हर हिस्से में फेमस हैं। इंडिया के पड़ोसी देशों में भी बॉलीवुड का क्रेज सिर चढ़ कर बोलता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जो "गंगूबाई काठियावाड़ी" में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इसे लेकर पाकिस्तान के एक रेस्टोरेंट ने ऐसा एडवरटाइजमेंट बनाया जिस देख सब हैरान हैं। इसके सामने आने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर हंगाम मच गया। स्विंग नाम के इस रेस्टोरेंट ने "मेन्स मंडे" को छूट देने को लेकर एक खास ऐड बनाया, जिसके लिए उन्होंने कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म "गंगूबाई काठियावाड़ी" के एक सीन का इस्तेमाल किया, इस फिल्म में आलिया भट्ट एक सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आती हैं, और वायरल एडवरटाइजमेंट में वो मुंबई की सड़कों पर मर्दों को बुलाती दिखाई देती हैं।

क्या है सीन की असलियत?
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाते नजर आई हैं, जो अपनी पूरी जिंदगी में कई दर्द और प्रताड़ना झेलने के बाद लोगों के बीच एक बदलाव की किरण बनकर उभरी। वहीं ये फिल्म का एक दर्दनाक सीन है जब, गंगूबाई अपने लिए ग्राहकों की तलाश करने पर मजबूर की जाती हैं और एक इमारत के बाहर खड़ी दिखाई देती हैं। बता दें कि, थियेटर में इस सीन को देखने के बाद कई दर्शक इमोशनल  तक हो गए थे, और आलिया की एक्टिंग की तारीफ भी की थी।

पाकिस्तानी रेस्टोरेंट का शर्मनाक एडवरटाइजमेंट
फिल्म के सेंसिटिव सीन को लेकर कराची स्थित स्विंग रेस्टोरेंट ने सबका ध्याना खींचने के लिए "मेन्स मंडे" का एक एडवरटाइजमेंट बनाया, जिसमें उन्होंने सिर्फ मेन के लिए 25 परसेंट छूट का ऐलान किया। वहीं इंस्टाग्राम पर इसे अपलोड करने के साथ कैप्शन में लिखा, "अजा ना राजा - आप किसका इंतजार कर रहे हैं?" हालांकि रेस्टोरेंट का ऐड कोई कमाल दिखाने के बजाय नेटिजन्स के टारगेट पर आ गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने रेस्टोरेंट को ऐसे ऐड बनाने के लिए जमकर लताड़ा और इसे जल्द हटाने को कहा। वहीं कई ने लिखा, , "इसे जल्द से जल्द हटा दें। कितनी शर्म की बात है।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swing (@swing.khi)

रेस्टोरेंट ने किया गलती  मानने से इनकार 
रेस्टोरेंट की इस शर्मनाक हरकत के बाद सोशल मीडिया पर हर जगह उसकी थू-थू हो रही है, वहीं इतनी भारी आलोचना का सामना करने के बाद भी रेस्टोरेंट अपनी गलती स्वीकार करना नहीं चाहता। उसने इस्टाग्राम पर एक और पोस्ट अपलोड किया जिसमें लिखा था, “अरे लोगों, इतना दिल पे क्यों ले लिया? मूवी करे तो आग, रेस्टोरेंट करे तो पाप?” और इसके कैप्शन में लिखा, "ये बस एक कॉन्सेप्टथा। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। फिल्म और यह पोस्ट एक कॉन्सेप्टपर आधारित है। ” वहीं यूजर्स ने रेस्टोरेंट की इस सफाई पर उसे खूब सुनाया और ऐड हटाने की सलाह दी।


 

Created On :   18 Jun 2022 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story