पाकिस्तानी वेब सीरीज चुड़ैल्स का ट्रेलर लॉन्च
- पाकिस्तानी वेब सीरीज चुड़ैल्स का ट्रेलर लॉन्च
मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तानी वेब सीरीज चुड़ैल्स के ट्रेलर को शुक्रवार जारी कर दिया गया जिसे भारत में देखा जा सकेगा।
पितृसत्तात्मक समाज द्वारा महिलाओं के अधिकारों का हनन किया जाता रहा है और अब इसी समाज के दंभ को चुनौती देने के मकसद से बनाई गई इस वेब सीरीज को 11 अगस्त रिलीज किया जाएगा।
चुड़ैल्स के माध्यम से सीरीज के निर्देशक आसिम अब्बासी डिजिटल क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं जिनकी पहले रिलीज हुई फिल्म केक 91वें ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी के लिए पाकिस्तान की आधिकारिक प्रविष्टि थी।
सीरीज में सरवत गिलानी, निम्रा बुचा, मेहर बानो और यसरा रिजवी जैसे पाकिस्तान के जाने-माने सितारे महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।
ट्रेलर रिलीज के मौके पर गिलानी ने कहा, चुड़ैल्स आपको उस एहसास से रूबरू कराने के बारे में है कि एक महिला के रूप में आप क्या कुछ कर सकती हैं। यह अपनी कहानी और किरदारों के माध्यम से जीवन की वास्तविकताओं के बारे में एक गहरी समझ और जागरूकता पैदा करेगी।
शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   31 July 2020 8:30 PM IST