पल्लो लटके फेम यासर देसाई गाना चाहते हैं क्व्वाली
- पल्लो लटके फेम यासर देसाई गाना चाहते हैं क्व्वाली
मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। रोमांटिक गानों के लिए लोकप्रिय गायक यासर देसाई अब पारंपरिक सूफी भक्ति संगीत शैली कव्वाली में गाना गाना चाहते हैं।
यासर ने आईएएनएस से कहा, मैंने अभी तक कव्वाली नहीं गायी है। मैंने प्यार के गाने, दुख भरे गाने और पार्टी ट्रैक पर अपना हाथ आजमाया है, लेकिन कव्वाली में अभी हाथ आजमाना बाकी है। ऐसा नहीं है कि यह मेरी पसंदीदा शैली है, लेकिन मैं वास्तव में इस शैली में प्रयास करना चाहता हूं और बॉलीवुड फिल्म में कव्वाली गाना गाना चाहता हूं। मुझे आशा है कि निर्माता कव्वाली गाने के लिए मुझसे संपर्क करेंगे।
यासर को सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन में गाना बंधु तू मेरा के लिए बहुत सराहना मिल रही है।
उन्होंने आगे कहा, बड़े सितारों के साथ काम करने का अनुभव हमेशा यादगार होता है। सिर्फ सैफ सर ही नहीं, मैंने गोल्ड में अक्षय कुमार सर के लिए भी गाना गाया है। ऐसे लोकप्रिय अभिनेताओं को गाने में अपनी आवाज देना किसी सपने से कम नहीं है।
Created On :   7 March 2020 10:30 AM IST