पंगा मेरे दिल के करीब है : कंगना रनौत

Panga is close to my heart: Kangana Ranaut
पंगा मेरे दिल के करीब है : कंगना रनौत
पंगा मेरे दिल के करीब है : कंगना रनौत
हाईलाइट
  • पंगा मेरे दिल के करीब है : कंगना रनौत

मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि पंगा उनके दिल के बहुत करीब है और कंगना को इस बात की खुशी है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते दुनियाभर में पैदा हुई इस मुश्किल की घड़ी में उनकी यह फिल्म अब हॉटस्टार वीआईपी में दिखाई जाएगी।

युगों से महिलाओं ने रोजी-रोटी कमाने से लेकर घर संभालने तक कई जिम्मेदारियों को बखूबी संभाला है।

कंगना ने कहा, पंगा ने सबसे संभावित तरीके से जिम्मेदारियों और जुनून के बीच के संघर्ष को बयां किया है।

कंगना कहती हैं, यह फिल्म इन सवालों के जवाब मांगती हैं कि परिवार के चलते कब तक महिलाओं को अपने सपने का बलिदान होगा और कौन कहता है कि हम सारी चीजें एक साथ नहीं कर सकते हैं? यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं निश्चित हूं कि देशभर में कई सारी महिलाएं इससे खुद को जोड़ पाएंगी।

कंगना ने आखिर में कहा, आज के समय में जहां सिनेमाघरों में जाने की मनाही है, ऐसे में लोग सिर्फ एक बटन दबाकर हॉटस्टार वीआईपी पर इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा 20 मार्च को हॉटस्टार वीआईपी पर इस फिल्म को प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   21 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story