पंकित निभाएंगे मल्टीनेशनल कंपनी के सीईओ का किरदार

Pankit will play the role of CEO of a multinational company
पंकित निभाएंगे मल्टीनेशनल कंपनी के सीईओ का किरदार
पंकित निभाएंगे मल्टीनेशनल कंपनी के सीईओ का किरदार
हाईलाइट
  • अभिनेता पंकित ठक्कर आगामी शो तारा फ्रॉम सितारा में मुंबई के पौश क्षेत्र में रहने वाले अखिल सावंत का किरदार निभाएंगे
  • जो एक मल्टीनेशनल कंपनी का सीईओ है
  • पंकित ने कहा
  • मैं अखिल की भूमिका निभाने वाला हूं
  • जो सतारा से है
मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता पंकित ठक्कर आगामी शो तारा फ्रॉम सितारा में मुंबई के पौश क्षेत्र में रहने वाले अखिल सावंत का किरदार निभाएंगे, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी का सीईओ है।

पंकित ने कहा, मैं अखिल की भूमिका निभाने वाला हूं, जो सतारा से है। वह कठिन मेहनत से एक मल्टीनेशनल कंपनी का मालिक बनता है। इस बार मैं एक गंभीर भूमिका निभाने वाला हूं, जो मेरे अतीत के अन्य किरदारों से हट के है। मैंने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने का निर्णय लिया है।

अभिनेता ने आगे कहा, मुझे हमेशा क्लीन-शेव्ड लुक मिला है, लेकिन पहली बार मुझे दाढ़ी में देखा जाएगा। मेरे लिए शुरू में दाढ़ी को एडजस्ट करना थोड़ा कठिन था। इससे खुजली होती है। फिर मैं बियर्ड जेल, तेल और बियर्ड ब्रश लाया। अब जब मैं खुद को आइने में देखता हूं तो मुझें संतुष्टी मिलती है।

शो में एक युवा महिला तारा की लक्ष्यहीन होने से लेकर जिंदगी के मायने समझने तक के सफर की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें उपेंद्र लिमाए, रोशनी वालिया, ईवा शिराली और अमिता खोपकर भी हैं।

--आईएएनएस

Created On :   5 Aug 2019 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story