Kiss Controversy: पापोन ने टीवी शो छोड़ा, बचाव में लड़की बोली- पापा भी करते हैं किस

Papon kiss controversy Minor girl breaks her silence Papon Steps Down as Judge
Kiss Controversy: पापोन ने टीवी शो छोड़ा, बचाव में लड़की बोली- पापा भी करते हैं किस
Kiss Controversy: पापोन ने टीवी शो छोड़ा, बचाव में लड़की बोली- पापा भी करते हैं किस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रियलिटी टीवी शो "द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स" में सिंगर पापोन पर एक नाबालिग कंटेस्टेंट को गलत ढंग से किस करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सिंगर पापोन ने शो से जज का पद छोड़ दिया है, वहीं खुद लड़की ने एक वीडियो पोस्ट कर पापोन का बचाव किया है। शनिवार को पोस्ट किए गए वीडियो में नाबालिग प्रतिभागी ने पापोन को बेकसूर बताते हुए कहा है कि, हम सब लोग मस्ती कर रहे थे और इसमें पापोन सर की कोई गलती नहीं है। लड़की ने वीडियो में यह भी कहा है कि, "पापोन सर ने मुझे एक बच्ची की तरह किस किया था। मेरे मम्मी-पापा भी मुझे किस करते हैं, और सब बच्चों को ऐसे ही प्यार करते हैं। आप लोग  प्लीज इसे गलत मत समझिए।"

बता दें कि एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो "द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स" के सेट पर होली स्पेशल एपिसोड शूट करने के बाद पापोन होली सेलिब्रेशन के दौरान फेसबुक पर लाइव हुए थे। जिसमें वह सभी प्रतिभागी बच्चों के साथ नाचते-गाते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के आखिरी शॉट के दौरान वे एक बच्ची को किस करते हुए देखे गए थे। वहीं पापोन के वकील गौरांग कान्त ने एक टीवी शो पर कहा कि, "यह बात गुरु शिष्य परंपरा जैसी है। यह देश एकलव्य का देश है जहां छात्र अपना अंगूठा काट कर गुरु को दे देते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि "किस" करने के लिए बच्चे की सहमती की आवश्यकता नहीं है।

शान ने पापोन के समर्थन के बाद डिलीट किया ट्वीट
इस मामले को बढ़ता देख पापोन के समर्थन में सिंगर शान भी आ गए। बता दें कि शान भी खुद "द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स" में जज की भूमिका में हैं। जज और गायक शान ने ट्वीट कर कहा, "मेरा समर्थन इस बात के साथ है की यह गलत कैमरा एंगल था और होंठों पर किस नहीं किया गया है। हालांकि बाद में शान ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। पापोन ने भी अपने स्पष्टीकरण के दौरान गलत कैमरा एंगल होने की बात कही थी। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। 

Created On :   24 Feb 2018 6:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story