- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Papon will join virtual concerts for Amfan victims
दैनिक भास्कर हिंदी: अम्फान पीड़ितों के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे पापोन

हाईलाइट
- अम्फान पीड़ितों के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे पापोन
मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। मशहूर गायक पापोन 21 जून को विश्व संगीत दिवस के मौके पर अम्फान पीड़ितों की मदद करने के लिए एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे।
यह एक फंडराइजर इवेंट होगा, जिसे 21 जून आयोजित किया जाएगा। इससे जो भी पैसे मिलेंगे, उससे अम्फान पीड़ितों की मदद की जाएगी।
पापोन इस बारे में कहते हैं, बंगाल फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाएं यही मेरी कामना है। यह हमेशा से ही एक खुशनुमा राज्य रहा है। यह मेरा दूसरा घर है और यहां के लोगों व यहां की संगीत के साथ मेरा एक अटूट बंधन है। सौरेंद्र-सौम्यजीत की जोड़ी की वजह से यह कॉन्सर्ट आयोजित हो पा रहा है, जिसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं और दुआ करता हूं कि कलाकारों की मेहनत रंग लाए।
शर्मिला टैगोर, राशिद खान, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, रेखा भारद्वाज, कौशिकी चक्रवर्ती और उषा उत्थुप जैसे कलाकार भी इस समारोह से जुड़े हैं।
-
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चक दे! इंडिया का टाइटल ट्रैक 7 बार रिजेक्ट हुआ था
दैनिक भास्कर हिंदी: एंसेल एलगोर्ट पर 17 वर्षीय लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: वंदे भारतम से निर्माता बनने वाले थे सुशांत
दैनिक भास्कर हिंदी: गायकों की प्रतिभा से हमेशा अभिभूत रही हूं : रसिका दुग्गल
दैनिक भास्कर हिंदी: अनुष्का ने कहा बुलबुल अव्यवस्था को तोड़ने वाली फिल्म