अम्फान पीड़ितों के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे पापोन

Papon will join virtual concerts for Amfan victims
अम्फान पीड़ितों के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे पापोन
अम्फान पीड़ितों के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे पापोन

मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। मशहूर गायक पापोन 21 जून को विश्व संगीत दिवस के मौके पर अम्फान पीड़ितों की मदद करने के लिए एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल होंगे।

यह एक फंडराइजर इवेंट होगा, जिसे 21 जून आयोजित किया जाएगा। इससे जो भी पैसे मिलेंगे, उससे अम्फान पीड़ितों की मदद की जाएगी।

पापोन इस बारे में कहते हैं, बंगाल फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाएं यही मेरी कामना है। यह हमेशा से ही एक खुशनुमा राज्य रहा है। यह मेरा दूसरा घर है और यहां के लोगों व यहां की संगीत के साथ मेरा एक अटूट बंधन है। सौरेंद्र-सौम्यजीत की जोड़ी की वजह से यह कॉन्सर्ट आयोजित हो पा रहा है, जिसके लिए मैं उनकी सराहना करता हूं और दुआ करता हूं कि कलाकारों की मेहनत रंग लाए।

शर्मिला टैगोर, राशिद खान, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, रेखा भारद्वाज, कौशिकी चक्रवर्ती और उषा उत्थुप जैसे कलाकार भी इस समारोह से जुड़े हैं।

-

Created On :   20 Jun 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story