पापोन का आगामी गीत राग और सादगी के बारे में

Papons upcoming song about raga and simplicity
पापोन का आगामी गीत राग और सादगी के बारे में
पापोन का आगामी गीत राग और सादगी के बारे में

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। सिंगर पापोन अपने नए गीत हाय रब्बा के साथ आने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि इस गीत को लोग राग और सादगी के लिए पसंद करेंगे।

यह गीत 9 जून को रिलीज होगा, जिसे सिद्धार्थ अमित भावसार ने कंपोज किया है और लिखा भी है।

पापोन ने कहा, नया गीत हाय रब्बा पर काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है। इसे सिद्धार्थ ने लिखा और कंपोज किया है। इंडी म्यूजिक लेबल द्वारा यह गीत रिलीज किया जाएगा, मुझे लगता है लोग इसे पसंद करेंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक न्यू सांग अलर्ट पोस्ट भी शेयर किया है।

Created On :   5 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story