PM नरेंद्र मोदी की बायोपिक क्यों कर रहे हैं परेश रावल ? पढ़ें खास बातचीत
डिजिटल डेस्क, मुंबई. मैं नरेंद्र मोदी की बायोपिक करने वाला हूं, स्क्रिप्ट 75% तक पूरी हो चुकी है। मैं एक्टिंग के साथ ही फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहा हूं। ये कहना है एक्टर परेश रावल का, उनका कहना है, मोदी जी के भीतर देश के लिए कुछ करने के इरादा है। वो सिर्फ देश के लिए काम करते हैं। बस उस फिल्म का अंत क्या होना चाहिए? बस इसी बारे में हम सब विचार कर रहे हैं।
परेश रावल की फिल्म ‘गेस्ट इन लंदन’ जल्द ही आने वाली है। परेश कहते हैं इस फिल्म में मेरी जो उम्र दिखाई गई है, उस उम्र में अलग तरह का रोमांस दिखाया गया है। वैसे भी रोमांस हरे एक फिल्म और किरदार में होता ही है। मेरे फिल्मी करियर में जो भी काम मेरे पास आया है उसे मैंने अच्छे से निभाने की कोशिश की है, क्योंकि मैं ना किसी स्टार का बेटा हूं और ना ही प्रोड्यूसर का।
मुझे ऐसे चैलेजिंग किरदार पसंद है, जिससे मुझे डर लगे। वे मैं पार्टी में जाने वाला आदमी नहीं हूं। मुझे भीड़-भाड़ बिल्कुल पसंद नहीं है। इससे बेहतर है अलग जाकर कहीं मिटींग कर ली जाए। मेरे पास भले ही डांस स्किल्स और अच्छी बॉडी न हो लेकिन मुझे काम करना आता है।
बदलाव जरूरी
सीबीएफसी के नियमों के बारे में तुलसीदास जी भी नहीं लिख सकते। उस दौर में भी विजय आनंद साहब ने नियम के बदलाव की सलाह दी थी और अभी श्याम बाबू ने भी वैसी ही सलाह दी है, जल्दी ही नियमों में बदलाव कर देना चाहिए।
GST की ज्यादा जानकारी नहीं
मुझे जीएसटी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। थोड़ा पेचिदा मामला है। धीरे-धीरे प्रैक्टिस में आएगा तो उसके बारे में बोलना सही होगा। टैक्स के मामले में मेरी समझ थोड़ी कम है, इसलिए मैं अपने सीए के हिसाब से ही चलता हूं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पहले से ही पाइरेसी की मार पड़ी हुई है, जीएसटी से और फर्क पड़ेगा।
Created On :   8 July 2017 11:58 AM IST