पंजाबी लुक में नजर आईं परिणीता बोरठाकुर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी शो स्पाई बहू में नजर आ रहीं एक्ट्रेस परिणीता बोरठाकुर का कहना है कि उनका काम अलग-अलग वेशभूषा और संस्कृतियों से जोड़े रखने में मदद करता है।
परिणीता कहती है, मुझे खुशी है कि मुझे वीरा का इतना खूबसूरत किरदार निभाने का मौका मिला। मुझे पंजाबी लड़की का किरदार मिला है। मुझे लगता है कि मेरा काम मुझे अलग-अलग वेशभूषा और संस्कृतियों से जोड़े रखने में मदद करता है। मुझे अपने पिछले शो गुप्ता ब्रदर्स में एक बंगाली भूमिका निभाने का मौका मिला और अब पंजाबी किरदार, ये मजेदार है। हमारे देश में बहुत सारी दिलचस्प संस्कृतियां हैं, जिन्हें टीवी शो के जरिए आसानी से समझा जा सकता है।
बेपनाह और स्वरागिनी जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुकी परिणीता ने आगे कहा, मैं सेट पर खूब मजे करती हूं। हम सभी को-स्टार काफी मिलनसार हैं। यह हमारे काम को आसान और खुशहाल बनाता है। मुझे यहां एक नया परिवार पाकर खुशी हो रही है।
स्पाई बहू शो की कहानी एक जासूस और एक संदिग्ध आतंकवादी के बीच प्रेम कहानी है। शो में सना सैय्यद और सेहबान अजीम लीड रोल में हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   25 April 2022 5:00 PM IST