कसौटी जिंदगी.. के सेट पर पार्थ ने मनाया जन्मदिन

Parth celebrates birthday on the set of Kadauti Zindagi ..
कसौटी जिंदगी.. के सेट पर पार्थ ने मनाया जन्मदिन
कसौटी जिंदगी.. के सेट पर पार्थ ने मनाया जन्मदिन
हाईलाइट
  • कसौटी जिंदगी.. के सेट पर पार्थ ने मनाया जन्मदिन

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता पार्थ समथान बुधवार को 29 साल के हो गए और उन्होंने लोकप्रिय सीरीज कसौटी जिंदगी की के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया।

पार्थ ने इंस्टाग्राम पर सेट से अपने जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह अपने सह-कलाकार पूजा बनर्जी और शुभावी चोकसी संग नजर आ रहे हैं।

उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उनका बर्थ डे केक करेंसी की थीम पर बना नजर आ रहा है। पार्थ ने इसके कैप्शन में लिखा, चुराने के बजाए चलिए इस रकम को खाते हैं..।

कसौटी जिंदगी की एक रोमांटिक ड्रामा टीवी सीरीज है, जिसमें पार्थ समथान, एरिका फर्नाडीज, हिना खान, करण सिंह ग्रोवर और आमना शरीफ हैं।

यह साल 2001 में प्रसारित होनी वाली हिट सीरीज कसौटी जिंदगी की की एक रीबूट है, जिसमें श्वेता तिवारी, सीजेन खान, हितेन तेजवानी, रोनित रॉय और उर्वशी ढोलकिया जैसे कलाकार थे।

Created On :   11 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story