फिल्म जयेशभाई जोरदार की अभिनेत्री को पेट पालने का पैशन

Passion to feed actress of film Jayeshbhai vigorous
फिल्म जयेशभाई जोरदार की अभिनेत्री को पेट पालने का पैशन
फिल्म जयेशभाई जोरदार की अभिनेत्री को पेट पालने का पैशन
हाईलाइट
  • फिल्म जयेशभाई जोरदार की अभिनेत्री को पेट पालने का पैशन

मुंबई, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्म जयेशभाई जोरदार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री शालिनी पांडे को एक नया साथी मिल गया है, वो कोई और नहीं एक डॉगी है।

शालिनी ने कहा, मैं हमेशा से एक पेट पालना चाहती थी, यहां तक की जब मैं छोटी थी, तब मेरे दादा के घर 3 डॉग हुआ करते थे। मैं हमेशा से अपना साथी चाहती थी, मैं जानवरों से जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मेरे पप्स का नाम एजे है और वह 3 महीने की है। उसे घर लाते वक्त मैं बहुत अमेजिंग महसूस कर रही थी।

अर्जुन रेड्डी अभिनेत्री ने अपने पेट का नाम एजे रखने के पीछे की वजह को साझा किया

उन्होंने कहा, द क्वीन नामक सीरीज है, जिसे कुछ समय पहले मैने देखा था। मुझे यह बहुत पसंद आया। सीरीज में एक छोटी लड़की है जिसका नाम एजे है, उसका पूरा नाम एम्बर जैस्मीन था, लेकिन मैंने दोनों के पहले अक्षर का उपयोग करके इसे एजे कर दिया।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   14 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story